ऋषिकेश:वन विभाग द्वारा ऋषिकेश रेंज में 80 हेक्टेयर भूमि पर प्लांटेशन करने जा रहा है. वन विभाग कुल एक लाख दस हजार पौधे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही रोड साइड प्लांटेशन की भी तैयारी वन विभाग ने शुरू कर दी है. रोड साइड में भी 600 पौधे लगाए जाएंगे.
ऋषिकेश: वन विभाग लगाएगा एक लाख दस हजार पौधे
ऋषिकेश में वन विभाग के द्वारा पौधे लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाने वाला है. बरसात शुरू होते ही वन विभाग 80 हेक्टेयर भूमि पर पौधे लगाए जाएंगे.
ऋषिकेश
पढ़ें:वन विकास निगम में हड़ताल पर 6 महीने की रोक
ऋषिकेश वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ऋषिकेश रेंज के अंतर्गत एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. जिसमें आंवला, शीशम और खैर के पौधों के साथ-साथ कई प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे.