देहरादून: राजधानी को हरा भरा बनाने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय ने कोशिशें तेज कर दी हैं. इस दिशा में विभाग की तरफ से देहरादून शहर में करीब तीन लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. राजधानी देहरादून को हरा भरा बनाने के लिए मॉनसून सत्र में वन विभाग ने लाखों पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है.
तय लक्ष्य के अनुसार जुलाई महीने में देहरादून क्षेत्र में तीन लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग बाकी विभागों से भी बैठक कर रहा है. यह अभियान न केवल जुलाई महीने के अंत तक चलेगा बल्कि हरेला पर्व पर भी विभाग पौधारोपण के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी में जुटा हुआ है. देहरादून में 309 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे लगाये जाएंगे. इसमें अधिकतर पौधों का रोपण होने के बाद उनकी ग्रोथ को भी आगे बढ़ाया जाएगा.