देहरादून: प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लच्छीवाला अब सालभर पर्यटकों से गुलजार रहेगा. मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को संवारने की जिम्मेदारी आईएफएस अधिकारी पीके पात्रो को दी गई है. इस पर्यटक स्थल महज चार महीने का नहीं, बल्कि सालभर पर्यटकों की आवाजाही वाला बनाने की कोशिश की जा रही है.
देहरादून के मुख्य पर्यटक स्थलों में लच्छीवाला का नाम भी शुमार है. हालांकि, महज 4 महीने ही इस पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़-भाड़ रही है. यही कारण है कि साल भर में 90 प्रतिशत पर्यटक इन्हीं चार महीनों में यहां आते हैं. दरअसल, लच्छीवाला पर्यटक स्थल को गर्मियों में निर्मल पानी की धारा का आनंद लेने के लिए पसंद किया जाता है. पर्यटक स्थल के तौर पर यहां पर मौजूद नदी में लोग गर्मी से राहत लेने आते हैं. खासतौर पर गर्मियों की छुट्टियों (अप्रैल, मई, जून और जुलाई) में ही यहां पर्यटक दस्तक देते हैं.
इसके अलावा बाकी महीनों में पर्यटकों का रुख यहां पर न के बराबर ही होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि लच्छीवाला में पर्यटकों के लिए नदी का पानी ही एकमात्र आकर्षण का केंद्र हैं, लेकिन इस पर्यटक स्थल को अब 12 महीनों के लिए पर्यटकों के घूमने-फिरने के लिहाज से तैयार किया जा रहा है.
पढ़ें-बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर कमलेश्वर मंदिर में जलाई जाती हैं 365 बातियां, जानें क्या है कारण
गौरतलब है कि लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र में आता है. ऐसे में खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस पिकनिक स्पॉट को और बेहतर बनाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी निदेशक पीके पात्रो पर है.