देहरादूनः उत्तराखंड में वन निगम यूं तो पहले के मुकाबले कुछ फायदे में पहुंच पाया है, लेकिन निगम के अधिकारियों और कर्मियों की मांग पर अब वन विभाग को भी निगम की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत अब वन निगम वनों की कटाई के मामले पर नुकसान होने की स्थिति में वन विभाग की मदद लेगा.
प्रदेश में वन कटाई या छटाई की उन जगहों पर जहां नुकसान का अंदेशा है, वहां वन विभाग द्वारा यह काम किया जाएगा. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी करते हुए इस पर अमल के आदेश दिए हैं. खास बात ये है कि खनन के मामले में भी राजस्व में आ रही कमी को विभागीय मंत्री ने गंभीरता से लिया है.