उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: वन विभाग ने चलाया मॉनसून गश्त अभियान, वन तस्करों पर रहेगी पैनी नजर - श्रीनगर हिंदी समाचार

वन विभाग की टीम ने मॉनसून गश्त के तहत अभियान चलाया है. जिसका उद्देश्य वन्य जीवों की गतिविधियों पर नजर रखना है. साथ ही वन तस्करों पर पैनी निगाह रखना है.

srinagar
वन विभाग ने चलाया मॉनसून गश्त अभियान.

By

Published : Aug 31, 2020, 1:20 PM IST

डोईवाला:लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत वन विभाग की संयुक्त टीम ने वन तस्करों के खिलाफ मॉनसून गश्त के तहत अभियान चलाया है. इसके तहत बरसात में अवरुद्ध मार्गों पर जंगली जानवरों और तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

मॉनसून गश्त के तहत लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत वन विभाग की टीम तीन रेंजों की गश्ती कर रही है. इसका मुख्य उद्देश्य बरसात के कारण बंद और अवरुद्ध मार्गों, हाथी, गुलदार और अन्य जानवरों की गतिविधियों पर विशेष रूप से निगरानी रखना है. साथ ही शिकारियों और वन तस्करों पर भी नजर रखना है. लच्छीवाला रेंज के अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि हर साल मॉनसून गश्त के दौरान विभाग वन तस्करों पर नजर रखने के लिए ये अभियान चलाता है.

वन विभाग ने चलाया मॉनसून गश्त अभियान.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: कोरोना संक्रमित महिला ने थाने के बाहर किया हंगामा, पुलिस ने भेजा अस्पताल

वहीं डिप्टी रेंज अधिकारी केएल नौटियाल ने बताया कि इस मॉनसून गश्त का मुख्य उद्देश्य वन, वन्य जीव और तस्करों पर निगरानी रखना है. वहीं, वन रेंज अधिकारी ने बताया कि मॉनसून गश्त के दौरान वन्यजीवों विशेषकर हाथी की गतिविधि को देखा जाता है. हाथी के पैरों के ताजे निशान देखे जाते हैं. जंगल में प्रवेश करने वाले ग्रामीणों को भी सचेत किया जाता है कि वो ऐसे वन क्षेत्र में न जाएं, जहां पर जंगली जानवरों की गतिविधि हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details