डोईवाला:लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत वन विभाग की संयुक्त टीम ने वन तस्करों के खिलाफ मॉनसून गश्त के तहत अभियान चलाया है. इसके तहत बरसात में अवरुद्ध मार्गों पर जंगली जानवरों और तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
मॉनसून गश्त के तहत लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत वन विभाग की टीम तीन रेंजों की गश्ती कर रही है. इसका मुख्य उद्देश्य बरसात के कारण बंद और अवरुद्ध मार्गों, हाथी, गुलदार और अन्य जानवरों की गतिविधियों पर विशेष रूप से निगरानी रखना है. साथ ही शिकारियों और वन तस्करों पर भी नजर रखना है. लच्छीवाला रेंज के अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि हर साल मॉनसून गश्त के दौरान विभाग वन तस्करों पर नजर रखने के लिए ये अभियान चलाता है.