ऋषिकेश:कोरोना संक्रमण के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं और कई घरों में सांप घुसने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुएवन्य जीव मानव संघर्ष को रोकने के किए लिए विभाग द्वारा एक रेस्क्यू टीम बनाई गई है. इस टीम ने कोरोना लॉकडाउन के बाद से अभी तक लगभग 40 सांपों को घरों से पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया है.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही करीब तीन महीने तक बंद रही. जिस कारण जंगली जीवों का सड़कों पर आने और आबादी क्षेत्रों में घुसने के कई मामले सामने आने लगे हैं. इस बीच आबादी वाले क्षेत्रों में कहीं हाथी, तो कहीं गुलदार के घुसने की सूचना मिलती रहती है. सबसे अधिक लोगों के घरों में सांपों के घुसने की सूचनाएं आती हैं. जिसे देखते हुए वन विभाग ने रेस्क्यू टीम बनाई है.