उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद से अभी तक पकड़े जा चुके हैं 40 सांप, वन्यजीव संघर्ष रोकने में जुटी टीम

वन्य जीव मानव संघर्ष को रोकने के किए वन विभाग के द्वारा रेस्क्यू टीम बनाई गई है. वन विभाग ने कोरोना लॉकडाउन के बाद से अभी तक लगभग 40 सांपों को लोगों के घरों से पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया है.

rescue team
रेस्क्यू

By

Published : Jul 1, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 6:01 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना संक्रमण के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं और कई घरों में सांप घुसने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुएवन्य जीव मानव संघर्ष को रोकने के किए लिए विभाग द्वारा एक रेस्क्यू टीम बनाई गई है. इस टीम ने कोरोना लॉकडाउन के बाद से अभी तक लगभग 40 सांपों को घरों से पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया है.

वन्य जीव मानव संघर्ष के लिए वन विभाग की रेस्क्यू टीम.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही करीब तीन महीने तक बंद रही. जिस कारण जंगली जीवों का सड़कों पर आने और आबादी क्षेत्रों में घुसने के कई मामले सामने आने लगे हैं. इस बीच आबादी वाले क्षेत्रों में कहीं हाथी, तो कहीं गुलदार के घुसने की सूचना मिलती रहती है. सबसे अधिक लोगों के घरों में सांपों के घुसने की सूचनाएं आती हैं. जिसे देखते हुए वन विभाग ने रेस्क्यू टीम बनाई है.

पढ़ें:देवघर: बाबा धाम की युगों पुरानी परंपरा, इस साल नहीं लगेगा सावन मेला

इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जंगल से सटे इलाकों में अक्सर वन्यजीवों की घुसपैठ की सूचना मिलती रहती है. ऐसे में एक रेस्क्यू टीम बनाई गई है. जिसने अभी तक लगभग 40 सांपों को घरों से पकड़कर जंगलों में छोड़ा है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details