डोईवालाः वन विभाग के लिए वन्य प्राणियों को बचाना बड़ी चुनौती होती है. विभाग समय-समय पर जंगलों में पूरी टीम के साथ मॉकड्रिल करता है. कोशिश ये रहती है कि कोई भी अवैध शिकार को अंजाम ना दे सके. डोईवाला के थानों और लच्छीवाला वन रेंज के जंगलों में टीम ने एंटीपोचिंग मॉकड्रिल की.
थानों रेंज के वन क्षेत्राधिकारी उदय नंद गौड़ और लच्छीवाला वन रेंज के वन अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि वर्तमान समय में लॉकडाउन के चलते वन व वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर रेंजर स्तर पर विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व जंगलों में शिकार को अंजाम ना दे सकें. इसे देखते हुए पूरे वन क्षेत्र में टीम के द्वारा मॉकड्रिल की गई.