विकासनगरःजौनसार बावर में बहुमूल्य वन संपदा पर जमकर आरियां चल रही है. इसकी बानगी चकराता में देखने को मिल रहा है. बीते 21 दिन पहले भी चकराता के माग्टी के पास वन विभाग की टीम ने देवदार से भरा पिकअप वाहन पकड़ा था. अब एक बार फिर से चकराता के लखवाड़ बैंड के पास वन विभाग की टीम ने देवदार की 24 स्लीपरों से भरा वाहन पकड़ा है, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
चकराता में देवदार की 24 स्लीपरों से भरा वाहन जब्त, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार - जौनसार बावर में बहुमूल्य वन संपदा
चकराता में वन तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न तो वन विभाग का खौफ है न ही कार्रवाई का डर. जो वन विभाग के नाक के नीचे से देवदार के पेड़ों को काटकर ले जा रहे हैं. जी हां, वन विभाग की टीम ने चकराता के लखवाड़ बैंड के पास देवदार से भरा पिकअप वाहन पकड़ा है, लेकिन चालक फरार होने में कामयाब हो गया.
बता दें कि चकराता के जंगलों में लगातार वन तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जिले लेकर वन विभाग की ओर से गश्त बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में गश्ती दल ने चकराता के लखवाड़ मार्ग पर एक पिकअप वाहन को देवदार की स्लीपर के साथ पकड़ा (Forest department team caught vehicle with cedar) है. वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि वन विभाग की टीम सुबह करीब 3 बजे लखवाड़ मार्ग पर गश्त कर रही थी. तभी एक पिकअप वाहन दिखाई दिया. गश्ती दल ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो वाहन को भगाने लगा.
ये भी पढ़ेंःचकराता में हरे पेड़ों पर चल रही आरियां! वन विभाग ने देवदार की 42 स्लीपरों से भरा वाहन पकड़ा
वहीं, वन विभाग की गश्ती दल ने लखवाड़ बैंड से अगलाड बैंड तक करीब 14 किलोमीटर तक पिकअप वाहन का पीछा किया. जहां टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को रोका, लेकिन वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. टीम ने देवदार की अवैध लकड़ी (cedar sleepers in Chakrata) से भरा पिकअप वाहन संख्या UK 07 CG 07 46 को सीज कर दिया है. पिकअप वाहन से देवदार के अलग अलग साइज के 24 स्लीपर बरामद हुए. जबकि वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.