देहरादून: हर साल पलायन करने वाले घुमंतू वन गुर्जरों को उत्तराखंड वन विभाग के अधिकारियों ने उत्तरकाशी के सांकरी वन क्षेत्र में आगे जाने से रोक दिया है. इसके कारण तकरीबन 200 मवेशियों के साथ दर्जन भर गुर्जर परिवारों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है. वन विभाग की तरफ से उनके लिए कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है. ये गुर्जर देहरादून राजा जी नेशनल पार्क के क्षेत्र से उत्तरकाशी आ रहे थे. रोके गए गुर्जरों ने सरकार से अपील की है.
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी गुर्जरों को रोका
घुमंतू जीवन यापन करने वाले खानाबदोश वन गुर्जर आजकल हिमालय क्षेत्र सांकरी, रूपिन, सूपिन उत्तरकाशी में प्रवास पर हैं. प्रवास से पहले वन गुर्जर प्रतिनिधि हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री से अनुमति पत्र लेकर निकले थे. जिसकी प्रति मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक और अन्य को भी भेजी गयी थी. मुख्यमंत्री ने वन गुर्जरों को हर वर्ष की तरह इस बार भी अनुमति दे दी थी.