देहरादून:पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में साल दर साल मानव और वन्यजीव संघर्ष के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, आए दिन लोग जंगली जानवरों के हमले का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में इन हमलों की रोकथाम को लेकर वन महकमा एक नई पहल करने जा रहा है.
प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि गुलदार के हमलों की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में विशेष टास्क फोर्स बनाई जाएगी. इस टास्क फोर्स में स्थानीय युवक-युवतियां को शामिल किया जाएगा. जिन्हें वन्यजीवों के व्यवहार के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए कुछ उपकरण भी दिए जाएंगे.