उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानव और वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए बनाई जाएगी टास्क फोर्स, वन महकमे ने की पहल - Uttarakhand Forest Department

प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि गुलदार के हमलों की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में विशेष टास्क फोर्स बनाई जाएगी. इस टास्क फोर्स में स्थानीय युवक-युवतियां को शामिल किया जाएगा. जिन्हें वन्यजीवों के व्यवहार के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए कुछ उपकरण भी दिए जाएंगे.

गुलदार

By

Published : Nov 12, 2019, 6:20 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 8:13 PM IST

देहरादून:पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में साल दर साल मानव और वन्यजीव संघर्ष के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, आए दिन लोग जंगली जानवरों के हमले का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में इन हमलों की रोकथाम को लेकर वन महकमा एक नई पहल करने जा रहा है.

प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि गुलदार के हमलों की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में विशेष टास्क फोर्स बनाई जाएगी. इस टास्क फोर्स में स्थानीय युवक-युवतियां को शामिल किया जाएगा. जिन्हें वन्यजीवों के व्यवहार के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए कुछ उपकरण भी दिए जाएंगे.

वन मंत्री हरक सिंह रावत

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: प्रदेश में जल्द होगी 300 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, प्रक्रिया हुई तेज
गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही लगातार प्रदेश में गुलदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में विकास की दौड़ में कम होते जा रहे जंगलों के चलते अब गुलदारों ने आबादी वाले क्षेत्रों का रुख करना शुरू कर दिया है.

साल

गुलदारों की संख्या

2003 2092
2005 2105
2008 2335
2019 2500
Last Updated : Nov 12, 2019, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details