देहरादून: बरसात के मौसम में पानी भरने के कारण जमीन के अंदर रहने वाले सांप बाहर निकल आते है, ऐसे में इन जीवों से इंसानों और जानवरों को खतरा बना रहता है. वहीं, वन विभाग की टीम ने अभी तक 150 से अधिक सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है. वन विभाग के मुताबिक सांप अगर घर के आसपास दिखाई दे तो बिना भय का वातावरण बनाते हुए वन विभाग को सूचित करना चाहिए.
दरअसल, अक्सर सांप बिलों में ही रहते हैं, लेकिन जब बरसात शुरू होती है तो बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप बाहर निकल आते हैं. बाहर आने पर सांप आसपास बने घरों में ही शरण लेते है, जिसके कारण लोग घबरा जाते हैं.