ऋषिकेश: आवास विकास स्थित एक घर में तीन फीट लंबी जंगली मॉनिटर लिजार्ड (गोह) के घुसने से हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने गोह का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा.
वन विभाग के अधिकारी दीपक कैंतुरा अपनी टीम के साथ गोह को पकड़ने मौके पर पहुंचे, लेकिन गोह घर से बाहर निकलकर नाली में घुस गई. जहां कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने गोह का रेस्क्यू किया गया. जिसके बाद उसे सकुशल जंगल मे छोड़ दिया गया.