उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर में घुसी तीन फीट लंबी जंगली मॉनिटर लिजार्ड, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - ऋषिकेश न्यूज

लॉकडाउन के बाद वन्यजीव रिहायशी इलाकों में घुस रहे है. ऐसा ही सोमवार को भी हुआ, जब तीन फीट लंबी जंगली मॉनिटर लिजार्ड एक घर में घुस गई.

ऋषिकेश
ऋषिकेश

By

Published : Jun 22, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 4:33 PM IST

ऋषिकेश: आवास विकास स्थित एक घर में तीन फीट लंबी जंगली मॉनिटर लिजार्ड (गोह) के घुसने से हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने गोह का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा.

घर में घुसी तीन फीट लंबी जंगली मॉनिटर लिजार्ड.

वन विभाग के अधिकारी दीपक कैंतुरा अपनी टीम के साथ गोह को पकड़ने मौके पर पहुंचे, लेकिन गोह घर से बाहर निकलकर नाली में घुस गई. जहां कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने गोह का रेस्क्यू किया गया. जिसके बाद उसे सकुशल जंगल मे छोड़ दिया गया.

पढ़ें-VIDEO: भारत-चीन को जोड़ने वाले वैली ब्रिज पर बड़ा हादसा, गुजर रहा था ट्रक और भरभराकर गिर गया पुल

बता दें कि जंगली मॉनिटर लिजर्ड (गोह) की पूछ की मार बहुत असर करती है. इसका गुस्सैल स्वभाव किसी की भी जान ले सकता है. इसे रेगिस्तान की छिपकली के नाम से भी जाना जाता है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details