उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगलों में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ एक्शन, तीन दिन में 222 एकड़ भूमि कराई खाली - Forest Department Uttarakhand

Forest Department Uttarakhand उत्तराखंड में वन विभाग ने एक बार फिर जंगलों में कब्जाधारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. स्थिति ये है कि पिछले तीन दिनों के भीतर वन विभाग ने 222 एकड़ जंगल से अतिक्रमण हटा चुका है और वन विभाग की अतिक्रमण हटाने की रफ्तार 3 एकड़ प्रति घंटे की दर से आगे बढ़ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2023, 10:41 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जंगलों में अतिक्रमण अभियान की गति धीमी होने पर अधिकारियों को हाल ही में निर्देश दिए थे. जिसके बाद वन विभाग ने तेजी दिखाते हुए पिछले तीन दिनों में ही 222 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है. खास बात यह है कि वन विभाग की अलग-अलग टीमों ने जो अभियान आगे बढ़ाया है, उसकी रफ़्तार 3 एकड़ प्रति घंटे बताई गई है.

वेस्टर्न सर्कल में 77 हेक्टेयर जंगल से हटाया गया कब्जा:शुक्रवार को वेस्टर्न सर्कल में 77 हेक्टेयर जंगल से कब्जा हटाया गया. शिवालिक वृत्त में 11 हेक्टेयर जंगल को अतिक्रमण मुक्त किया गया है. प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने विभिन्न सर्कल की समीक्षा भी की थी.

जंगलों में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ एक्शन

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, रोते बिलखते रहे लोग,लगाये गंभीर आरोप

राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के करीब कई अतिक्रमण हटाए गए:अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के नोडल अधिकारी डॉक्टर पराग मधुकर धकाते ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सैटेलाइट साक्ष्य के आधार पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. हर घंटे करीब तीन एकड़ जंगल को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व से भी एक हेक्टेयर जंगल की जमीन खाली करवाई गई है. उधर केदारनाथ वन प्रभाग की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के करीब कई अतिक्रमण हटाए गए हैं.

तीन दिन में 222 एकड़ भूमि कराई खाली

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में फिर तेज होगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, अब इन क्षेत्रों में होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details