उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः चिंता का सबब बना मानव-वन्यजीव संघर्ष, प्रोटेक्शन फोर्स पर काम शुरू - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने की दिशा में प्रोटेक्शन फोर्स बनाने पर काम शुरू कर दिया गया है. इस कड़ी में शुक्रवार को चीला रेंज में प्रशिक्षण को लेकर अधिकारियों की बैठक होने जा रही है. जिसमें विलेज वॉलेंटरी प्रोटेक्शन फोर्स के गठन और प्रशिक्षण पर चिंतन होगा.

human-animal-conflict
human-animal-conflict

By

Published : Jul 2, 2020, 7:49 PM IST

देहरादूनःप्रदेश में वनों के करीब रहने वाले लोगों को विलेज वॉलेंटरी प्रोटेक्शन फोर्स के तहत प्रशिक्षण देने पर काम शुरू कर दिया गया है. पिछले दिनों मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए इस प्रोटक्शन फोर्स के गठन का फैसला लिया गया था. जिसके बाद अब इस फोर्स को प्रशिक्षण दिए जाने की रूपरेखा तैयार होनी है. इसके लिए सरकार की तरफ से बजट की व्यवस्था कर दी गई. जिसमें 400 गांवों के करीब 1000 युवाओं को वॉलेंटरी प्रोटेक्शन फोर्स में जोड़ा जाएगा.

प्रोटेक्शन फोर्स पर काम शुरू

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी के अनुसार, सरकार से वन विभाग को फोर्स के गठन और प्रशिक्षण और उपकरणों के लिए करीब 1 करोड़ 75 लाख आवंटित हुए हैं. जिनके जरिए अब युवाओं को स्वयंसेवी संस्थाओं और तमाम दूसरे तरीकों से जोड़कर प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पढ़ेंः स्नातक छात्रों के लिए खुशखबरी, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ कर सकेंगे इंटर्नशिप

राज्य में मानव वन्यजीव संघर्ष एक बड़ी समस्या बनती जा रहा है. शायद यही कारण है कि वन महकमा अब इस समस्या के निदान के लिए आम लोगों को भी जोड़कर इन घटनाओं को रोकने की कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details