ऋषिकेश: दीपावली नजदीक आते ही जंगलों में शिकार की संभावना भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में वन महकमे ने वन्यजीव तस्करों पर के खिलाफ कमर कस ली है. लगातार जंगलों में वन विभाग की टीम गश्त कर निगरानी कर रही है. उच्च अधिकारियों के आदेश पर वन विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं.
दीपावली पर्व पर जादू टोना और सिद्धि करने के लिए तांत्रिक शिकारियों के माध्यम से जंगलों में उल्लू और अन्य जंगली जानवरों के शिकार करने की ताक में रहते हैं. वन विभाग ने उल्लू का शिकार वाले शिकारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसलिए वन विभाग की टीम अलर्ट नजर आ रही है. जनपद पौड़ी के यमकेश्वर क्षेत्र स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र में गौहरी रेंज के अंतर्गत दो टीमें लगातार जंगलों के अंदर सघन गश्त कर चेकिंग अभियान चला रही हैं. इस मुहिम में आसपास के गांव में रहने वाले लोगों की मदद भी वन विभाग ले रहा है.
पढ़ें-खाद्य विभाग ने 47 मिलावटखोरों पर वाद किया दायर, केदारनाथ का प्रसाद होगा सर्टिफाइड