देहरादून:हरिद्वार में महाकुंभ 2021 के लिए वन विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है. महकमे ने कुंभ क्षेत्र को हाथियों के आतंक से मुक्त रखने की जिम्मेदारी ली है. वन विभाग हरिद्वार क्षेत्र में बिगड़ैल हाथियों को कॉलर आईडी लगाकर उन्हें निगरानी में रखने की तैयारी कर रहा है.
महाकुंभ 2021: तैयारियों में जुटा वन विभाग, हाथियों से आतंक मुक्त करने की कोशिश
कोरोना महामारी के चलते इस बार महाकुंभ पर भले ही संशय बरकरार हो लेकिन वन विभाग इस महाकुंभ आयोजन के लिए अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर रहा है.
महाकुंभ के तहत मिलने वाले पैसों से वन विभाग हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में हाथियों के घुसने की घटनाओं को पूरी तरह से बंद करने के लिए कुछ स्थाई निर्माण करने पर भी विचार कर रहा है. ताकि न केवल महाकुंभ बल्कि बाकी समय में भी हाथियों के कारण हो रही परेशानियों से छुटकारा मिल सके.
पढ़ें:अप्रैल 2023 से शुरू हो सकता है निजी रेल परिचालन : रेलवे बोर्ड चेयरमैन
बता दें कि, महाकुंभ के लिए हाथियों को कॉलर आईडी लगाने की बात काफी लंबे समय से कही जा रही है. लेकिन महाकुंभ के बेहद नजदीक आने के बावजूद भी अब तक इस पर कोई काम नहीं हो पाया है. ऐसे में एक बार फिर वन महकमा सक्रिय हुआ है.