देहरादून: हरिद्वार-देहरादून के बीच मंगलवार से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन होना था. लेकिन वन विभाग से सहमति नहीं मिल पाने के कारण इस रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.
दरअसल, हरिद्वार-देहरादून के बीच का काफी हिस्सा राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आता है. इसीलिए वन विभाग हरिद्वार से देहरादून के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर सहमत नहीं हुआ है. हालांकि रेलवे के अधिकारी इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
पढ़ें-गढ़वाल विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए होगा इंटरव्यू, तिथियां घोषित
बता दें कि रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने देहरादून से हरिद्वार के बीच 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया था. जिसके लिए पटरी में कुछ सुधार भी किए गए थे. ताकि देहरादून से हरिद्वार के बीच ट्रेन 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सके. बीती 14 फरवरी को सफल ट्रायल भी किया गया था. लेकिन मंगलवार को मुरादाबाद मंडल ने अपने निर्णय पर रोक लगा दी है.
इस बारे में देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि रेलवे अधिकारियों की ओर से इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है. अनुमति मिलने के बाद ही ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी.