ऋषिकेश:वन विभाग द्वाराकाले की ढाल स्थित संजय झील के उद्धार के पहले चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. जिसके तहत वन विभाग द्वारा दूसरे चरण के कार्य को पूरा करने के लिए दो करोड़ का बजट प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है. जिसमें ईकोटूरिज्म संबंधित अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज उपलब्ध कराने सुविधा शामिल है.
ऋषिकेश में संजय झील का होगा कायाकल्प. बता दें कि रंभा नदी को डेवलप करने को लेकर कई बार कवायद शुरू हुई. लेकिन, विकास कार्य में किसी न किसी अड़चन की वजह से संजय झील को बनाने की योजना परवान नहीं चढ़ सकी. लेकिन अब एक बार फिर संजय झील के उद्धार के लिए प्रयास शुरू किये जा रहे हैं.
गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में संजय झील को डेवलप करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें संजय झील को डेवलप करने के आदेश जारी किए गए थे. जिसके बाद वन विभाग ने पहले चरण के कार्य को करते हुए झील के आस-पास कई एकड़ में फैली झाड़ियों को कटवा कर दूसरे चरण के कार्य के लिए बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा दिया है.
ये भी पढें-भारत में कोरोना : महाराष्ट्र से सामने आए नौ नए मामले, 550 संक्रमित
वहीं, डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि वन विभाग ने पहले चरण का कार्य पूरा कर लिया है. जिसके बाद दूसरे चरण को लेकर दो करोड़ के बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. जिसके तहत अब ईकोटूरिज्म से सम्बंधित कई एक्टिविटीज इस झील में शुरू किए जाएंगी. साथ ही यहां सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा. इसके अलावा झील के पानी को रोकने के लिए बांध भी बनाया जाएगा.