उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: वन चौकी में ना बिजली है, ना पानी, क्या ऐसे होगी सुरक्षा? - मसूरी न्यूज

बाटाघाट में स्थित मसूरी (रेंज) वन प्रभाग की वन उपज चेक चौकी में बिजली की सुविधा ना होने से कर्मचारियों को रात के समय चेंकिंग के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, इस मार्ग से भारी मात्रा में खनिज पदार्थ के साथ निर्माण सामग्री ले जाया जाता है.

mussoorie forest range
बाटाघाट वन चौकी

By

Published : Jan 21, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 10:16 PM IST

मसूरीः टिहरी बाईपास पर बाटाघाट में स्थित वन विभाग की वन उपज चेक चौकी में मूलभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है. आलम ये है कि चौकी में ना तो बिजली है, ना ही पानी की व्यवस्था है. इतना ही नहीं शौचालय के लिए भी कर्मचारियों को दूसरे सरकारी शौचालयों पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में चौकी में तैनात कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वन चौकी में मूलभूत सुविधाओं का टोटा.

बता दें कि बाटाघाट में स्थित मसूरी (रेंज) वन प्रभाग की वन चौकी काफी महत्वपूर्ण चौकी मानी जाती है. क्योंकि, इस मार्ग से भारी मात्रा में खनिज पदार्थ के साथ निर्माण सामग्री ले जाया जाता है, लेकिन वन चौकी में बिजली की सुविधा ना होने से कर्मचारियों को रात के समय चेंकिंग के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कर्मचारियों को मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए पड़ोसियों का सहारा लेना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंःसक्रिय बदमाशों पर शिकंजा कसने वाले थाने होंगे सम्मानित, पुलिस मुख्यालय से मिला टास्क

कर्मचारियों का कहना है कि वे मामले को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कार्यालय में बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है. ऐसे में रात को काफी दिक्कतें होती है. खाना बनाने से लेकर अन्य काम अंधेरे में ही करना पड़ता है. साथ ही कहा कि कार्यालय में शौचालय भी नहीं है. ऐसे में दिक्कतें काफी बढ़ जाती है.

वहीं, मामले पर मसूरी डीएफओ कहकशा नसीम का कहना है कि वन विभाग की सभी चौकी पर बिजली के कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही बाटाघाट की महत्वपूर्ण चौकी पर बिजली की व्यवस्था की जाएगी. जिससे कर्मचारियों को कोई असुविधा ना हो और चेंकिंग में सहलूयित मिल सके.

Last Updated : Jan 21, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details