ऋषिकेश:रायवाला के खांडग़ांव नंबर एक में घर में साप होने की सूचना से हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम ने सांप का रेस्क्यू किया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
वन विभाग की टीम के साथ सांप पकड़ने आए सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें खांडग़ांव के एक घर में सांप के छिपे होने की सूचना मिली था. जिसके बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कोबरा गमले में घुसकर बैठा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ा और उसके जंगल में छोड़ दिया.