उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर में निकला कोबरा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - ऋषिकेश न्यूज

ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में अक्सर घरों में सांप निकलने के मामले सामने आते रहते हैं.

rishikesh
कोबरा सांप

By

Published : Dec 1, 2019, 12:03 AM IST

ऋषिकेश:रायवाला के खांडग़ांव नंबर एक में घर में साप होने की सूचना से हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम ने सांप का रेस्क्यू किया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.

वन विभाग की टीम के साथ सांप पकड़ने आए सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें खांडग़ांव के एक घर में सांप के छिपे होने की सूचना मिली था. जिसके बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कोबरा गमले में घुसकर बैठा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ा और उसके जंगल में छोड़ दिया.

घर में निकला कोबरा सांप

पढ़ें-HNB यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोहः NSA चीफ अजित डोभाल मानद उपाधि से होंगे सम्मानित

सुनील ने बताया कि ये सांप जहरीला होता है. जहरीले सांपों में से यह एक दुर्लभ प्रजाति का कोबरा है. इसके डंसने के बाद कुछ मिनटों में आदमी की मौत हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details