देहरादूनःउत्तराखंड में 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सा वन क्षेत्र है. यही वजह है कि उत्तराखंड को ऑक्सीजन का भंडार भी कहा जाता है, लेकिन कुछ सालों से अवैध रूप से पेड़ों के कटान के मामलों में इजाफा देखा गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 6 महीने के भीतर 1,557 वन अपराध के मामले सामने आए हैं. इनमें से ज्यादातर मामले जंगल से लकड़ियों की चोरी से जुड़े हैं. यानी अवैध कटान या पातन बढ़ा है. वन क्षेत्रों में लगातार हो रहे अवैध खनन के मामलों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. इसकी तस्दीक आंकड़े खुद दे रहे हैं. अभी तक अवैध खनन के 357 मामलों में चालान किए जा चुके हैं.
उत्तराखंड में लगातार हो रहे वन अपराध को रोकने और तस्करों पर नकेल कसने में वन विभाग नाकाम नजर आ रहा है. प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में से 71.05 प्रतिशत वन क्षेत्र है, जो हमेशा से ही तस्करों के निशाने पर रहा है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो जंगलों के अवैध कटान के मामले में 50 फीसदी लकड़ी भी विभाग जब्त नहीं कर पाया है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 से साल मार्च 2021 तक प्रदेश भर में पेड़ों के अवैध कटान के 3,966 मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं अवैध रूप से काटे गए पेड़ों की लकड़ी 3999.67 घन मीटर आंकी गई. बावजूद इसके वन विभाग मात्र 1779.27 घन मीटर लकड़ी ही जब्त करने में कामयाब हुआ.
ये भी पढ़ेंःपहले बेहरमी से मार डाले पैंगोलिन फिर खाल निकालकर बेचने निकले, 2 वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार