देहरादून:पथरिया पीर इलाके में चर्चित शराबकांड मामले में 9 लोगों की मौत के मामले में नया खुलासा सामने आया है. पंडितवाड़ी स्थित फॉरेंसिक लैबोरेट्री सेल (FSL) से आयी बिसरा रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रकरण में 9 मृतकों में से 4 लोगों की मौत जहरीली शराब से होने की पुष्टि हुई है.
गौर हो कि बीते 19 और 20 सितंबर को पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी. कई लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई थी. जानकारी के अनुसार पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब मामले में फॉरेंसिक लैबोरेट्री सेल से आई रिपोर्ट में मृतकों के शरीर में मिथाइल अल्कोहल होने की पुष्टि हुई है. जानकारों के मुताबिक शराब में मिथाइल अल्कोहल होता है जिसमें कुछ अन्य पदार्थ मिलाने से मिथाइल अल्कोहल बनता है.