ऋषिकेश: उत्तराखंड में फंसे विदेशी पर्यटकों को लगातार उनके आग्रह पर स्वदेश भेजा जा रहा है. स्पेन और चेक गणराज्य के दिल्ली स्थित दूतावास ने दो बसें ऋषिकेश भेजी थी. जिसमें मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम से स्पेन दूतावास की बस में पुर्तगाल, मलेशिया, जर्मनी और स्पेन के करीब 32 नागरिक रवाना हुए.
जबकि, चेक गणराज्य की बस में भी विभिन्न देशों के लगभग इतने ही विदेशी नागरिक स्वदेश जाने के लिए निकले हैं. सभी विदेशी पर्यटक अब दिल्ली से विशेष विमान से वतन के लिए रवाना होंगे.