ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. फिलहाल डॉक्टरों ने महिला और चारों बच्चों को पूरी तरह से स्वस्थ बताया है. बताया जा रहा है कि चारों बच्चों को जन्म देनें वाली महिला उत्तरकाशी के बड़कोट की रहने वाली है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि अमूमन इस तरह के मामले बहुत कम ही देखने को मिलते हैं जिसमे जच्चा और बच्चा सभी सुरक्षित हों.
ऋषिकेश में पहली बार एक महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ - ऋषिकेश हिंदी समाचार
ऋषिकेश एम्स में इस तरह का मामला पहली बार आया है, जहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि महिला और उसके बच्चे स्वस्थ हैं.
दरअसल एम्स ऋषिकेश में इस तरह का मामला पहली बार आया है. जहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. वहीं, महिला के घर पर खुशी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक महिला को उत्तरकाशी जिला अस्पताल से दून अस्पताल में रेफर किया गया था, तभी हाई रिस्क केस होने की वजह से महिला को बीते रविवार को दून अस्पताल से एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया. जहां अल्ट्रासाउंड के जरिए पता चला कि महिला के पेट में चार बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून: पहाड़ों में पहुंचना हुआ आसान, CM त्रिवेंद्र ने किया हेली सेवा का शुभारंभ
वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि महिला और उसके सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. सभी बच्चों का वजन लगभग 1.6 किलोग्ग्राम, 1.5 किलोग्ग्राम, 1.35 किलोग्ग्राम, और 1.1 किलोग्राम है. डॉक्टरों ने बताया कि सबसे खास बात ये रही कि बच्चों को वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं पड़ी. डॉक्टरों का कहना है कि हाईरिस्क केस होने की वजह से इस दल में नवजात शिशु विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीपर्णा बासू, गाइनी विभाग की प्रमुख डॉ. जया चतुर्वेदी, डॉ. अनुपमा बहादुर और डॉ. राजलक्ष्मी मुंदरा ने कमान संभाल रखी थी.