डोईवाला:शारदीय नवरात्र में आयोजित रामलीला में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिल रही है. डोईवाला के केशवपुरी मेला ग्राउंड में आयोजित रामलीला में मुजफ्फरनगर के रहने वाले मोहम्मद अली पुतलों को बना रहे हैं. इस बार रामलीला में 55 फुट का रावण और 45 फुट का कुंभकरण का पुतला बनाया जा रहा है. वहीं मोहम्मद अली के बनाए पुतले लोगों के आकर्षण का केन्द्र होते हैं. वहीं दशहरा के दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शिरकत करेंगे.
गौर हो कि मोहम्मद अली मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और जो रामलीला में पुतले बनाकर हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश भी दे रहे हैं. मुजफ्फरनगर के रहने वाले मोहम्मद अली 20 सालों से देश के अन्य प्रांतों में जाकर भगवान राम कृष्ण रावण,कुंभकरण, मेघनाथ के अलावा अन्य देवी-देवताओं के पुतले भी बनाते हैं. जो आपसी सौहार्द को बढ़ाता है.