उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने होटल, रेस्टोरेंट में की चेकिंग, दिए सख्त निर्देश - Mussoorie News

खाद्य पूर्ति निरीक्षक विवेक साह ने कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर गैस सिलेंडरों के इस्तेमाल को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाता रहा है.

Mussoorie
खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने किया दुकानों का निरीक्षण

By

Published : Jan 3, 2021, 8:07 AM IST

मसूरी: खाद्य पूर्ति निरीक्षक विवेक साह द्वारा शनिवार देर सायं मसूरी के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट, रेहड़ी, ढाबा का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें उनके द्वारा प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडरों की जांच की गई. जांच के दौरान सभी होटलों में कमर्शियल सिलेंडर पाए गए, वहीं एक होटल में दो घरेलू गैस सिलेंडर रखे हुए पाए गए. जिस पर खाद्य पूर्ति अधिकारी ने होटल संचालक को घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग ना करने के लिए सख्त चेतावनी दी.

खाद्य पूर्ति निरीक्षक विवेक साह ने कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर गैस सिलेंडरों के इस्तेमाल को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाता रहा है. जिसके तहत शनिवार को उनके द्वारा खाद्य पूर्ति टीम के साथ मसूरी के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट रेहड़ी, ढाबों में इस्तेमाल हो रहे गैस सिलेंडर की चेकिंग की गई. ऐसे में कुछ समय से मसूरी के होटल रेस्टोरेंट वह सड़क किनारे खाने पीने का सामान बेचने वाले लोगों के द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर के प्रयोग किये जाने की शिकायत मिल रही थी.

पढ़ें-महाकुंभ 2021: असामाजिक व राष्ट्र विरोधी तत्वों रहेगी पुलिस की नजर, डीजीपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जिसको लेकर उनके द्वारा मसूरी में खाद्य पूर्ति विभाग की टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान में सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों से आग्रह किया गया है कि कमर्शियल गैस सिलेंडरों का ही प्रयोग करें. वहीं अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस मौके पर संदीप बलूनी पूर्ति सहायक अधिकारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details