देहरादूनःउत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग और फूड सेफ्टी विजिलेंस की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ शिकंजा कसने का अभियान जारी है. अभियान के तीसरे दिन फूड सेफ्टी जांच एजेंसियों ने विकासनगर और सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया स्थित खाद्य प्रतिष्ठान एवं फैक्ट्रियों में छापेमारी की. इस दौरान खाद्य सामग्री, मसाले, तेल, चॉकलेट घी आदि के सैंपल लिए गए. सैंपल को जांच के लिए राजकीय लैब भेज दिया है. वहीं, जिन फूड प्रतिष्ठानों में कमियां पाई गई, उनको सुधार को लेकर नोटिस दिए गए.
इन खाद्य प्रतिष्ठानों में हुई छापेमारीःजिला खाद्य संरक्षा अधिकारी पीसी जोशी के मुताबिक, सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में पेरिस फूड इंडस्ट्रीज और क्रिप्स फूड इंडस्ट्री के अलावा विकासनगर स्थित बारूमल टी कंपनी, मित्तल ट्रेडिंग, कृष्णा ट्रेडर्स, मोहन कुमार ट्रेडर्स, गेम डिस्ट्रीब्यूटर टंडन ट्रेडिंग एवं रजवी ट्रेडिंग में छापेमारी की गई. जहां से सैंपल एकत्र किए गए. फूड प्रोडक्ट निर्माता कंपनियों से भी बात की गई.