देहरादूनःआयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के निर्देश पर देहरादून खाद्य निर्माण इकाइयों में एफडीए की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुओं, मसालों के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब भेजा. वहीं, छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा है.
दरअसल, दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुओं में मिलावट की रोकथाम के लिए यह कार्रवाई की गई. खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन आयुक्त डॉक्टर पंकज पांडे के निर्देश पर एफडीए की फूड सेफ्टी अधिकारियों और एफडीए विजिलेंस की संयुक्त टीम का गठन किया गया है. जिसके तहत मोहब्बेवाला क्षेत्र में श्री गणेश फ्लोर मिल, संजीवनी ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट, देवभूमि फूड प्रोडक्ट और हिम उत्थान फूड प्रोडक्ट निर्माताओं के यहां खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत सैंपलिंग एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई.