ऋषिकेश:दीपावली के नजदीक आते आते खाद्य सुरक्षा विभाग भी एक्टिव दिखाई देने लगा है. शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर में मिठाइयों की कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान मिलावट की आशंका के चलते 4 मिठाइयों की दुकान से सैंपल भी लिए गए, जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर सरकारी लैब में भेजा गया है. फूड विभाग की छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. कई दुकानदार मिठाइयों के सैंपल जांच के लिए न लेने की गुजारिश भी करते हुए नजर आए.
फूड इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि त्योहारी सीजन में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाकर मिठाइयों की दुकान पर छापेमारी की जाती है. इस दौरान अलग-अलग मिठाइयों के सैंपल भी जांच के लिए विभाग की टीम कलेक्ट करती है, जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर स्थित सरकारी लैब में भेजा जाता है. रिपोर्ट में गड़बड़ी आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.
तिवारी ने बताया पिछले त्यौहार के दौरान लिए गए फूड सैंपल में 3 दुकानदारों के सैंपल में मिलावट की पुष्टि हुई थी, जिनके खिलाफ विभाग ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मिठाई की कई दुकानों पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट का टैग लगा हुआ भी नहीं मिला है. ऐसे में उनके खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार को फिर से छापेमारी की जाएगी.