उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नशा परोसने वाले रेस्टोरेंट्स पर शिकंजा कसने की तैयारी में खाद्य सुरक्षा विभाग - देहरादून हिंदी न्यूज

देहरादून शहर के कुछ रेस्टोरेंट इन दिनों युवाओं को गुपचुप तरीके से नशा परोसने का काम कर रहे हैं. कहने को तो ये रेस्टोरेंट्स फैमिली रेस्टोरेंट है लेकिन यहां तैयार छोटे-छोटे केबिन्स में युवाओं को सिगरेट और शराब के साथ ही कई तरह के नशीले पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News

By

Published : Jan 29, 2020, 7:31 PM IST

देहरादून:शिक्षा के हब के नाम से जाने जाने वाले देहरादून शहर में उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों से तेज़ी के साथ नशीले पदार्थों की सप्लाई की जा रही है. वर्तमान में स्थिति कुछ ऐसी है कि राजधानी के विभिन्न रेस्टोरेंट्स में इन दिनों छोटे-छोटे केबिन्स तैयार कर गुपचुप तरह से युवाओं को तरह-तरह के नशे परोसा जा रहा है.

नशा परोस रहे देहरादून के रेस्टोरेंट.

गौर हो कि केबिन सिस्टम वाले यह रेस्टोरेंट शहर की अन्य जगहों के मुकाबले शैक्षिण संस्थानों के आसपास ज्यादा संचालित हो रहे हैं. कहने को तो ये रेस्टोरेंट्स फैमिली रेस्टोरेंट हैं लेकिन, यहां तैयार छोटे-छोटे केबिन्स में युवाओं को सिगरेट और शराब के साथ ही कई तरह के नशे परोसे जा रहे हैं.

पढ़ें- पार्षद अपहरण कांड: गाजियाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

खाद्य सुरक्षा अधिकारी (ग्रामीण) योगेंद्र पांडे ने बताया कि हाल ही में जिलाधिकारी के आदेश पर उनके द्वारा राजधानी में संचालित होने वाले विभिन्न हुक्का बार और रेस्टोरेंट्स में छापेमारी अभियान चलाया गया था. उस दौरान कुछ लोगों ने उनके संज्ञान में यह बात लाई गई कि शहर में संचालित होने वाले कई रेस्टोरेंट्स नशा परोसेन का काम भी कर रहे हैं. ऐसे में जल्द ही इस तरह के रेस्टोरेंट्स के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details