देहरादून: रोशनी के पर्व दीपावली के अब गिनती के दिन रह गए हैं. ऐसे में अब खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आ चुका है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे ने राजधानी के एक निजी डिपार्टमेंटल स्टोर में छापेमारी की और ड्राई फ्रूट्स की सेम्पलिंग की.
दीपावली पर मिलावखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे शहर के जोगीवाला स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर पहुंचे. छापेमारी के दौरान भारी अनियमितताएं पाई गई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे ने बताया कि संबंधित डिपार्टमेंटल स्टोर में कई ड्राई फ्रूट्स एक्सपायर्ड और काफी घटिया क्वालिटी के पाए गए. ऐसे में डिपार्टमेंटल स्टोर में मौजूद विभिन्न ड्राई फ्रूट्स की सेम्पलिंग की गई. उन्होंने बताया कि इस आधार पर स्टोर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.