उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: उत्तराखंड सरकार ने जरुरतमंदों की मदद के लिए खोला 'खजाना' - देहरादून में कोरोना वायरस

देहरादून में लॉकडाउन के चलते प्रदेश के तमाम असहाय लोगों को खाना और पानी मिल रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मैदानी जिलों के लिए 3-3 करोड़ और पर्वतीय जिलों के लिए 2-2 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी किए हैं.

देहरादून में भोजन वितरण
देहरादून में भोजन वितरण

By

Published : Mar 26, 2020, 4:33 PM IST

देहरादून: जनता कर्फ्यू के बाद आज भारत बंद का तीसरा दिन है. ऐसे में लॉकडाउन के कारण श्रमिकों और असहाय लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं. वहीं, ईटीवी भारत द्वारा खबर चलाए जाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी मैदानी जिलों के लिए 3-3 करोड़ और पर्वतीय जिलों के लिए 2-2 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी किए हैं.

कोरोना को हराना है.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके कारण गरीब और असहाय लोगों पर रोजी-रोटी को संकट खड़ा हो गया है. दरअसल, लॉकडाउन की वजह से लोग कामकाज भी नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी वजह से उनके पास राशन खरीदने के भी पैसे नहीं है. ऐसे इन असहाय लोगों की खबर ईटीवी ने प्रमुखता से प्रकाशित की. जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारीयों को श्रमिकों और असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, प्रदेश के भीतर तमाम सामाजिक संस्थाएं भी श्रमिकों और असहाय लोगों की मदद की आगे आ रही हैं.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून: कल से दुकानों पर नहीं मिलेंगे सामान, होगी होम डिलीवरी

वहीं, लॉकडाउन के पहले दिन से ही ईटीवी भारत ने पहल करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस बात से अवगत कराया कि लॉकडाउन के चलते प्रदेश के तमाम असहाय लोग भूख से मरने की कगार पर हैं. जिसके बाद तमाम सामाजिक संगठनों ने श्रमिकों और असहाय लोगों को भोजन मुहैया कराने बीड़ी उठाया. इसी क्रम में देहरादून का एक समाजिक संगठन लगातार शहर में घूम-घूमकर असहाय और श्रमिकों को खाना खिलाने का काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details