देहरादून: जनता कर्फ्यू के बाद आज भारत बंद का तीसरा दिन है. ऐसे में लॉकडाउन के कारण श्रमिकों और असहाय लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं. वहीं, ईटीवी भारत द्वारा खबर चलाए जाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी मैदानी जिलों के लिए 3-3 करोड़ और पर्वतीय जिलों के लिए 2-2 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी किए हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके कारण गरीब और असहाय लोगों पर रोजी-रोटी को संकट खड़ा हो गया है. दरअसल, लॉकडाउन की वजह से लोग कामकाज भी नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी वजह से उनके पास राशन खरीदने के भी पैसे नहीं है. ऐसे इन असहाय लोगों की खबर ईटीवी ने प्रमुखता से प्रकाशित की. जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारीयों को श्रमिकों और असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, प्रदेश के भीतर तमाम सामाजिक संस्थाएं भी श्रमिकों और असहाय लोगों की मदद की आगे आ रही हैं.