उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में 150 करोड़ की लागत से जल्द लगेगी फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स

टिहरी जिले के नौथा में 150 करोड़ की लागत से एग्रो क्लस्टर और फूड प्रोसेसिंग यूनिट जल्द स्थापित होंगी.परियोजना के अन्तर्गत फ्रूट, पल्स, गार्लिक, जिंजर, नीबू और आंवले की फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी.

फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स

By

Published : Oct 17, 2019, 12:24 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 12:55 PM IST

देहरादून: किसानों को समृद्ध बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी दिशा में सरकार ने किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. किसानों के उत्पादों का पूरा-पूरा उपयोग करने को लेकर सरकार टिहरी गढ़वाल जिले के नौथा में एग्रो क्लस्टर स्थापित करने जा रही है.

नौथा में जल्द शुरू होगा एग्रो क्लस्टर.

एग्रो क्लस्टर और फूड प्रोसेसिंग यूनिट किसी भी पहाड़ी राज्य की प्रथम परियोजना है. इस परियोजना में 5 प्लांट लगाए जाएंगे, जिसमें 100 से 150 करोड़ की लागत आएगी. टिहरी जिले के नौथा में स्थापित किये जाने वाले एग्रो क्लस्टर को लेकर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा में समीक्षा बैठक की.

बैठक में इस परियोजना के कार्यों मे तेजी लाते हुए निर्धारित 2 साल में परियोजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए. हालांकि 24 करोड़ की इस परियोजना में 10 करोड़ की सब्सिडी केन्द्र सरकार ने दी है.

इस परियोजना के अन्तर्गत फ्रूट, पल्स, गार्लिक, जिंजर, नीबू, आंवला की एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जायेगी. इस क्षेत्र में इससे सम्बन्धित कुल 5 प्रोजेक्ट यूनिट लगाई जाएंगी जिनकी लागत करीब 100 से 150 करोड़ रुपये आएगी.

यह भी पढ़ेंः अवैध खनन के खिलाफ हल्द्वानी प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, JCB और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, दो गिरफ्तार

इसके साथ ही इस क्षेत्र में निवेश करने वाले संस्थान को बैंक ऋण सब्सिडी, स्टाम्प शुल्क माफ, 5 वर्ष तक जीएसटी माफ और ऊर्जा सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा.

वहीं, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि इस परियोजना से स्थानीय लोगों के रोजगार में वृद्धि होगी. साथ ही जब किसानों के उत्पाद से प्रोसेसिंग यूनिट चलेगी तो उनके लिए बाजार भी उपलब्ध होगा.

यही नहीं इस योजना के तहत एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर में मेगा फूड पार्क जैसी सुविधाओं में भी छूट दी जाएगी. हालांकि, नौथा स्थित भूमि पर निजी फर्मों द्वारा स्थापित की जाने वाली 5 यूनिट्स के लिए आवंटित की गई जमीनों का डीपीआर भी तैयार किया जाएगा.

Last Updated : Oct 17, 2019, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details