देहरादून: किसानों को समृद्ध बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी दिशा में सरकार ने किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. किसानों के उत्पादों का पूरा-पूरा उपयोग करने को लेकर सरकार टिहरी गढ़वाल जिले के नौथा में एग्रो क्लस्टर स्थापित करने जा रही है.
एग्रो क्लस्टर और फूड प्रोसेसिंग यूनिट किसी भी पहाड़ी राज्य की प्रथम परियोजना है. इस परियोजना में 5 प्लांट लगाए जाएंगे, जिसमें 100 से 150 करोड़ की लागत आएगी. टिहरी जिले के नौथा में स्थापित किये जाने वाले एग्रो क्लस्टर को लेकर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा में समीक्षा बैठक की.
बैठक में इस परियोजना के कार्यों मे तेजी लाते हुए निर्धारित 2 साल में परियोजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए. हालांकि 24 करोड़ की इस परियोजना में 10 करोड़ की सब्सिडी केन्द्र सरकार ने दी है.
इस परियोजना के अन्तर्गत फ्रूट, पल्स, गार्लिक, जिंजर, नीबू, आंवला की एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जायेगी. इस क्षेत्र में इससे सम्बन्धित कुल 5 प्रोजेक्ट यूनिट लगाई जाएंगी जिनकी लागत करीब 100 से 150 करोड़ रुपये आएगी.