देहरादून: प्रदेश सरकार की ओर से अब लोगों के लिए फूड प्रोसेसिंग की अपनी गाइडलाइन तैयार की जाएगी. गुरुवार को हुई फूड प्रोसेसिंग मिशन की बैठक में उद्यान सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने विभागीय अधिकारियों को मिशन की गाइडलाइन का प्रस्ताव तैयार करने के दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि पिछले 4 सालों से प्रदेश में केंद्र के नियमों पर राज्य फूड प्रोसेसिंग मिशन संचालित किया जा रहा है. जिसकी वजह से कई फूड प्रोसेसिंग कंपनियां प्रदेश में उद्योग नहीं लगा पा रही हैं, लेकिन प्रदेश की अपनी फूड प्रोसेसिंग गाइडलाइन तैयार होने पर निकट भविष्य में फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगाने की इच्छुक कंपनियों के लिए रास्ता साफ हो पाएगा.