उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए नियम के तहत खाद्य विभाग ने की शराब की दुकानों पर छापेमारी, हुआ विरोध

नए एक्ट के तहत खाद्य विभाग ने शराब और बीयर की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान जांच टीम ने सैंपल लेकर लैब भेजा. वहीं, टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.

खाद्य विभाग ने की शराब की दुकानों पर छापेमारी

By

Published : Nov 12, 2019, 12:00 AM IST

देहरादून: शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग अभी तक त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य पदार्थों पर ताबतोड़ छापेमारी कर सैंपल ले रहा था. वहीं, अब विभाग ने शराब और बीयर के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शराब की दुकान पर छापा मारकर सैंपल को जांच के लिए राजकीय लैब भेज दिया है.

दरअसल अभी तक शराब और बीयर की दुकानों पर आबकारी विभाग ही छापेमारी करता था, लेकिन अब अप्रैल से खाद्य सुरक्षा विभाग को नए एक्ट के तहत शराब और बीयर की दुकानों पर छापेमारी करने की अनुमति मिल गई है. इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जैसे ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शराब की दुकान पर छापा मारने पहुंची, तो आसपास की दुकानों में हड़कंप मच गया. इस दौरान दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया.

खाद्य विभाग ने की शराब की दुकानों पर छापेमारी

ये भी पढ़ें: महिला ने पति और उसके दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे ने बताया कि ये एक्ट अप्रैल में आया है. अभी तक शराब की दुकानों पर सिर्फ आबकारी विभाग कार्रवाई करता था. पांडे ने बताया कि शराब की दुकान से बीयर के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है, अगर इसमें कोई मिलवाट पाई जाती है तो आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details