देहरादून: शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग अभी तक त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य पदार्थों पर ताबतोड़ छापेमारी कर सैंपल ले रहा था. वहीं, अब विभाग ने शराब और बीयर के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शराब की दुकान पर छापा मारकर सैंपल को जांच के लिए राजकीय लैब भेज दिया है.
दरअसल अभी तक शराब और बीयर की दुकानों पर आबकारी विभाग ही छापेमारी करता था, लेकिन अब अप्रैल से खाद्य सुरक्षा विभाग को नए एक्ट के तहत शराब और बीयर की दुकानों पर छापेमारी करने की अनुमति मिल गई है. इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जैसे ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शराब की दुकान पर छापा मारने पहुंची, तो आसपास की दुकानों में हड़कंप मच गया. इस दौरान दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया.