उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध बूचड़खानों पर खाद्य विभाग की छापेमारी, कारोबारियों में दिनभर मचा रहा हड़कंप - छापेमारी

अवैध मीट विक्रेताओं व बूचड़खानों में ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मचा रहा. खाद्य सुरक्षा विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते पांच हजार रुपए तक का चालान काटा.

छापेमारी
छापेमारी

By

Published : Feb 20, 2020, 7:19 PM IST

देहरादूनःशहर में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों व बूचड़खानों पर गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. अचानक हुई इस कार्रवाई से दिनभर मीट व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा. खाद्य सुरक्षा विभाग, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने पटेलनगर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की.

छापामार टीम ने कार्रवाई के दौरान बिना परमिट और साफ-सफाई को ताक पर रखकर व्यापार करने वालों के खिलाफ 5000 रुपए तक के चालान काटकर कानूनी कार्रवाई की. खाद्य सुरक्षा विभाग की अचानक छापेमारी कार्रवाई से मीट के कई कारोबारियों ने अपनी दुकानें दिनभर बंद रखी.

अवैध बूचड़खानों पर खाद्य विभाग की छापेमारी

खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे के मुताबिक नगर निगम, खाद्य विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से शहर के कई इलाकों में अवैध रूप से संचालित होने वाली मीट की दुकानों में छापेमारी की और अनियमितता पाए जाने पर तीन हजार से लेकर पांच हजार रुपए तक के चालान काटे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी पांडे ने कहा कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी, क्योंकि उनका लक्ष्य आम जनता के स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखना है.

पढ़ेंः फॉरेस्ट गार्ड भर्ती मामला: परीक्षा केंद्र से पेपर लीक होने का अंदेशा, ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी में आयोग

उधर, खाद्य सुरक्षा विभाग की अचानक छापेमारी से कई मीट कारोबारियों ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जिस तरह मटन के विक्रेताओं के लिए स्लॉटर हाऊस बनाए जा रहे हैं. उसी तरह अन्य प्रकार के मांस से जुड़े व्यापारियों के लिए भी इस तरह के प्रबंध किए जाएं, ताकि वे हंसी-खुशी अपनी रोजी-रोटी चला सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details