उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोक गायिका संगीता ढौंडियाल को फोन पर मिल रही धमकियां, जांच में जुटी पुलिस - Sangeeta Dhoundiyal is receiving threats to defame

उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका संगीता ढौंडियाल को एक शख्स सोशल मीडिया पर परेशान कर रहा है. साथ ही उनका आरोप है कि शख्स फोन उन्हें बदनाम करने की धमकी दे रहा है. जिसके खिलाफ लोक गायिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Sangeeta Dhoundiyal is receiving threats to defame
उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका को मिल रही धमकियां

By

Published : Jun 2, 2020, 7:55 PM IST

देहरादून: इन दिनों मशहूर लोक गायिका संगीता ढौंडियाल सोशल मीडिया में एक शख्स से परेशान हैं. जिसके खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में देहरादून डीआईजी ने पूरे मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंपी है.

उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका को मिल रही धमकियां.

हिजाब वाली फोटो से हुआ विवाद

संगीता ढौंडियाल का आरोप है कि ईद के दिन उनकी हिजाब पहने फोटो जगदीश पुरोहित नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इसके साथ ही फोटो में धर्म परिवर्तन के नाम झूठे आरोप भी लगाए हैं. संगीता ढौंडियाल का आरोप है कि फेसबुक पर फोटो डालने के बाद लोग उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. संगीता के मुताबिक 25 मई को जगदीश पुरोहित ने फोन कर गाली-गलौज की और उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी.

जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रहीं हैं. जिसके चलते वे मानसिक तौर पर परेशान हो चुकी हैं. संगीता ढौंडियाल के मुताबिक तीन साल पहले बहरीन दौरे पर उन्होंने हिजाब में फोटो खिंचाई थी. जिसे अब सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मंत्रियों को नहीं कोरोना जांच की जरुरत, 'खास' को नहीं बस 'आम' को खतरा

वहीं मामले पर देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details