देहरादून: मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के निवेदन पर आज देहरादून के परेड ग्राउंड में कई सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, राज्य आंदोलनकारियों और उत्तराखंड की जनता ने मूल निवास स्वाभिमान रैली आयोजित की. हजारों में संख्या में जुटी भीड़ ने मूल निवास 1950 और सशक्त भू-कानून की मांग की. रैली को लेकर पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था.
देहरादून का परेड ग्राउंड में हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ा. हाथों में तख्ती और जुबान पर बस एक ही नारा था 'मूल निवास लागू करो, सशक्त भू-कानून लागू करो'. रैली को सफल बनाने के सभी जिलों से लोग पहुंचे. रैली में कई संगठन और राजनीतिक दल भी मौजूद थे. लेकिन सबका मूल निवास और भू-कानून ही मकसद था. रैली में कई समाजसेवी, चारधाम तीर्थ पुरोहित, उत्तराखंड के प्रबुद्धजन और लोकगायक भी शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में उत्तराखंड में सशक्त भू कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग उठाई.
ये भी पढ़ेंःदून की सड़कों पर उमड़े जनसैलाब ने दिलाई राज्य आंदोलन की याद, हजारों लोगों की जुबान पर बस एक ही मांग
उधर गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने भी रैली को सफल बनाने के लिए दूसरे छोर से प्रयास की शुरुआत की. नरेंद्र सिंह नेगी ने बदरीनाथ के द्वार गरुड़ गंगा से कई लोक गायकों के साथ रैली की शुरुआत की. उन्होंने सबसे पहले तो इस महारैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड की जनता को शुभकामनाएं दी और फिर एक गीत के जरिए उत्तराखंड की जनता को जगाने का प्रयास किया.
नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गाई गई गीत की कुछ लाइनें: