उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने 'रीति रिवाज' गाने का वीडियो किया लॉन्च - युवा गायक अंकित चंखवान

राजधानी देहरादून में शनिवार को युवा गायक अंकित चंखवान के गीत रीति रिवाज का वीडियो लॉन्च किया. इस मौके पर गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने गायक अंकित चंखवान को शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाई दी.

Folk singer Narendra Singh Negi
Folk singer Narendra Singh Negi

By

Published : Nov 19, 2022, 7:14 PM IST

देहरादून: गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड के युवा गायक अंकित चंखवान के गीत रीति रिवाज का वीडियो लॉन्च किया. इस मौके पर नरेंद्र सिंह नेगी ने रीति रिवाज की टीम को हार्दिक बधाई दी और उनके इस प्रयास की सराहना की.

वीडियो में अजय सोलंकी और रविता शाह ने अभिनय किया है, जबकि संजय राणा ने गाने में संगीत दिया है. रीति रिवाज गीत के वीडियो की खास बात यह है कि यह गीत पहाड़ की छोटी-छोटी घटनाओं को आधार बनाकर लिखा गया है और पारंपरिक तीज त्योहारों पर होने वाले आकर्षण को इस में प्रमुखता से दिखाया गया है.
पढ़ें-चंपावत में दो दिवसीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

वहीं, इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के प्रदेश में चल रही कमीशन खोरी वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के लिए कमीशन खोरी कोई नई बात नहीं है, क्योंकि कमीशन खोरी उत्तर प्रदेश के समय से चली आ रही है और अब हम इसके आदी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details