उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेगीदा ने राज्य आंदोलन को किया याद, 'उठा जागा उत्तराखंडियों' गीत गाकर दी बधाई

लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने राज्य आंदोलन के दौरान लिखे गीत 'उठा जागा उत्तराखंडियों, सौं उठाणो बक्त ऐगे, उत्तराखंड का मान सम्मान बचाणो बक्त ऐगे' को गाकर उन दिनों को याद किया और प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी.

Folk singer Narendra singh negi
Folk singer Narendra singh negi

By

Published : Nov 9, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 6:16 PM IST

देहरादून:लोकगायक और गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकानाएं दिये हैं. इस दौरान नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान उनके गाए गीत 'उठा जगा, उत्तराखंडियों' को गाते हुए राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. राज्य आंदोलन के दिनों को याद करते हुए नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि राज्य निर्माण की लड़ाई में बहुत लोगों ने अपनी आहूति दी है.

बता दें कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान कई कवियों ने जनगीत लिखे. जिनमें से गढ़वाली के सबसे लोकप्रिय गायक नरेंद्र सिंह नेगी भी शामिल थे. ऐसे में जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा के लिखे और गाए गीतों ने भी उत्तराखंड राज्य आंदोलन को नई धार दी थी. राज्य आंदोलन के लड़ाई के दौरान ये गीत ही थे, जो आंदोलन को ऊर्जा और नई धार दे रहे थे.

नेगीदा ने राज्य आंदोलन को किया याद.

वहीं, लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने राज्य आंदोलन के दौरान लिखे गीत 'उठा जागा उत्तराखंडियों, सौं उठाणो बक्त ऐगे, उत्तराखंड का मान सम्मान बचाणो बक्त ऐगे' को गाकर उन दिनों को याद किया. ये वो दौर था जब यह गीत राज्य आंदोलन की लड़ाई लड़ रहे आंदोलनकारियों में नई ऊर्जा का संचार कर रहे थे. ये गीत राज्य आंदोलन के दौरान हर किसी की जुबां पर थे. रैलियों और मंचों में इन गीतों को आंदोलन को नई धार देने के लिए गाया जाता था.

पढ़ें-उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति, PM और CM ने दी बधाई, ये बोले मोदी

आज उत्तराखंड अपना 22वां स्थापना दिवस मना रहा है. 21 साल के हो चुके उत्तराखंड को साल 2000 की 9 नवंबर को अलग राज्य का दर्जा मिला था. अलग उत्तराखंड राज्य के लिए कई साल आंदोलन चला था. इस दौरान पुलिस की गोली से 42 राज्य आंदोलनकारी शहीद हुए थे. वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई महानुभावों ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी.

Last Updated : Nov 9, 2021, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details