लोक गायक नरेंद्र नेगी की अपील देहरादूनःगढ़रत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. वीडियो के माध्यम से उन्होंने उत्तराखंड के सभी युवाओं, बेरोजगारों और मूल निवासियों से आगामी 24 दिसंबर को देहरादून में होने जा रही मूल निवास स्वाभिमान महारैली में शामिल होने का आह्वान किया है. उनका कहना है कि जिस समाज के लिए अपने ही राज्य में 'पहचान' का संकट खड़ा हो जाए, उस समाज का भविष्य कभी भी सुरक्षित नहीं रह सकता है. ऐसे में उत्तराखंड के मूल निवासियों को आगे आना होगा.
उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि 24 दिसंबर 2023 को देहरादून के परेड ग्राउंड में 'मूल निवास स्वाभिमान महारैली' का आयोजन किया जा रहा है. इस महारैली में उत्तराखंड के हर हिस्से से मूल निवासियों की भागीदारी आवश्यक है. जो भी व्यक्ति उत्तराखंड में मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई में साथ देना चाहता है, वो इस अभियान में जुड़ें.
बता दें कि उत्तराखंड में सशक्त भू कानून की मांग लंबे समय से चली आ चल रही है, जिसमें उत्तराखंड के मूल निवासियों के हक हकूकों की बात कही जा रही है. इसके अलावा उत्तराखंड में सख्त भू कानून और बाहरी लोगों की ओर से जमीनों की खरीदारी को लेकर पिछले लंबे समय से युवा लामबंद हैं तो वहीं अब 'मूल निवास स्वाभिमान महारैली' का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःभू माफिया की 'नो एंट्री' के लिए धामी सरकार ला रही है सख्त कानून, अब जमीन खरीदने के होंगे ये नियम
इस महारैली में उत्तराखंड में मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून लागू करने की मांग की जा रही है. जिसमें समाज के अलग-अलग वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं. खास बात ये है कि लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने इस महारैली में शामिल होने का आह्वान किया है. नरेंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड में अपनी अलग पहचान रखते हैं.
उन्होंने अपने गीतों के जरिए उत्तराखंड के तमाम मुद्दों और जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को सामने रखा है. अब भू कानून में उनका बढ़ चढ़कर भाग लेना, कहीं न कहीं इस आंदोलन को और मजबूती देने जा रहा है. क्योंकि, नरेंद्र सिंह नेगी ने इससे पहले भी कई ऐसे गीत गा चुके हैं, जिसने सरकार की कुर्सी हिलाई थी.