उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोक गायिका हेमा नेगी को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

लोक गायिका हेमा नेगी करासी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में लोक गायिका ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हेमा ने चमोली के एक कलाकार पर आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है.

Threat to folk singer Hema
लोक गायिका हेमा नेगी करासी

By

Published : Sep 27, 2022, 1:04 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड कीलोक गायिका हेमा नेगी करासी को वीडियो के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. वीडियो में लोक गायिका के साथ अभद्रता भी की गई है. इस संबंध में लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हेमा नेगी करासी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फेसबुक आईडी के एडमिन लाबू रावत हैं. फेसबुक पर ऑनलाइन आकर उनको धमकियां दी गई हैं. उनके जागर शैली के गीत को लेकर सवाल उठाए हैं. आरोपी ने कहा है कि हेमा नेगी ने पारंपरिक शब्दों का प्रयोग किया है. इस पर हेमा नेगी ने जवाब दिया कि जो भी शब्द लिए हैं, अगर उनको कोई आपत्ति है तो उसे साबित करें कि उन्होंने कुछ गलत किया है.

जोगीवाला चौकी में भी की शिकायत:हेमा नेगी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पांच दिन पहले जोगीवाला चौकी में तहरीर दी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद उन्होंने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई है. हेमा नेगी ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी है कि वो उन्हें श्रीनगर से ऊपर नहीं आने देगा. उनको धमकी के बाद उनकी जान को खतरा बना हुआ है.
पढ़ें-अंकिता मर्डर केस: घटनास्थल पहुंची SIT, सबूत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को कब्जे में लिया

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि पीड़िता हेमा नेगी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. फेसबुक की डिटेल ले ली गई और चमोली जिले के एक कलाकार पर धमकी देने का आरोप लगाया जा रहा है. इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details