देहरादून:9 अगस्त यानी कल टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभा यात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक से होते हुए टपकेश्वर महादेव में समाप्त होगी. इस बार खास बात ये रहेगी कि शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. पुष्प वर्षा के लिए तीन बार हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा. आयोजकों के मुताबिक, सहारनपुर चौक, घंटाघर और टपकेश्वर महादेव मंदिर पर फूलों की वर्षा होगी. इसके लिए मंदिर ट्रस्ट प्राइवेट हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर फूलों की वर्षा करवा रहा है.
टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी भरत गिरी महाराज ने बताया कि शोभा यात्रा सहारनपुर चौक से शुरू होकर शाम 5 बजे टपकेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर समाप्त होगी. उन्होंने बताया कि इस पूरे रूट पर पुष्प वर्षा का निर्णय लिया गया है. साथ ही कहा कि यह 21वां साल है. साल 2011 के बाद 11 साल बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूलों की बारिश करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह हिंदू धर्म विशेषकर शिव भक्तों के लिए गौरव की बात है कि आसमान से शोभायात्रा और टपकेश्वर महाराज पर सावन मास के समापन के उपलक्ष्य में फूलों की वर्षा होगी.