देहरादून: राजभवन देहरादून में हर साल की तरह इस बार भी पुष्प प्रदर्शनी यानी वसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा है. इसको लेकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस साल 13 और 14 मार्च को दो दिवसीय वसंतोत्सव मनाया जाएगा. पिछले साल कोरोना के कारण राजभवन में वसंतोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था.
निर्धारित कार्यक्रम के तहत 13 मार्च को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य सुबह 9:00 बजे वसंतोत्सव में पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगी. इसके बाद 11 बजे राजभवन के गेट आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे. आम जनता भी राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी देख सकेगी. इस दौरान सभी को कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा. बिना मास्क के किसी को भी राजभवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
राजभवन में राज्यपाल ने की बैठक पढ़ें-टनकपुर से दिल्ली के बीच शुक्रवार से शुरू होगी नई ट्रेन पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन इस साल बीते सालों की तरह ही राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उत्तराखण्ड की विशिष्ट वनस्पति/जैव प्रजाति पर पोस्टल कवर जारी किया जाएगा.
राज्यपाल के निर्देशानुसार इस बार पुष्प प्रदर्शनी में इंडोर प्लांट, हर्बल और एरोमैटिक प्लांट की नई कैटेगरी भी प्रदर्शित की जाएगी. वहीं महत्वपूर्ण पौधों/जड़ी बूटियों का विवरण और उनका उपयोग भी डिस्प्ले पर रखा जाय. इसके साथ ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पुष्प प्रदर्शिनी में बच्चों के लिए दो घंटे आरक्षित करने के निर्देश दिये हैं. इनमें गरीब, वंचित वर्ग के बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा. बच्चों के लिए आरक्षित दिन और समय की सूचना अलग से दी जायेगी.