डोईवाला :कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में व्यवसायियों के काम धंधे बंद हैं. जिसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान उठना पड़ रहा है. वहीं, काश्तकार भी इस समस्या से अछूते नहीं हैं. बाजार न खुलने के चलते उनकी खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो रही है.
देश में घोषित लॉकडाउन कैश क्रॉप (नकदी फसल) का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए मुसीबत बन गया है. ताजा मामला डोईवाला का है. जहां फूलों की खेती करने वाले काश्तकारों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. क्योंकि, लॉकडाउन के कारण देशभर में धार्मिक स्थल बंद हैं. साथ ही अन्य सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. जिसके कारण न तो उन्हें फूलों के खरीददार मिल रहे हैं और न ही वो इन्हें कहीं बेच पा रहे हैं.
महिला किसान संतोष पाल ने बताया कि उन्होंने आजीविका चलाने के लिए भारी भरकम रकम खर्च करके पॉली हाउस लगाया था और पॉलीहाउस की खेती भी अच्छी हो रही थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते फूलों का व्यवसाय एकदम चौपट हो गया है. उनके फूल शादी ब्याह और धार्मिक स्थानों पर जाते थे. लेकिन अब इन फूलों को तोड़ कर फेंका जा रहा है.