उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हवाई उड़ानों पर मौसम की मार, स्पाइस जेट की फ्लाइट अनिश्चित काल के लिये निरस्त - स्पाइस जेट की फ्लाइट निरस्त

मौसम की खराबी और विजिबिलिटी कम होने के चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह की फ्लाइट देरी से पहुंच रही हैं. 12 जनवरी से शुरू हुई स्पाइस जेट की फ्लाइट को तकनीकी कारणों के चलते निरस्त कर दिया गया है.

dehradun airport
देहरादून एयरपोर्ट.

By

Published : Jan 21, 2021, 2:44 PM IST

डोईवाला: मौसम की खराबी का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ रहा है. घने कोहरे के चलते फ्लाइट देरी से पहुंच रही हैं. सुबह आने वाली इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट देरी से जौलग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. वहीं 12 जनवरी से शुरू हुई स्पाइस जेट की फ्लाइट को अनिश्चित काल के लिए कैंसिल कर दिया गया है. स्पाइसजेट की दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर से आने वाली फ्लाइट तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए कैंसिल कर दी गई हैं.

मौसम की खराबी का असर हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते बृहस्पतिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट आने वाली सुबह की इंडिगो और एयर इंडिया एयरलाइंस की फ्लाइट 10 बजे के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची. वहीं स्पाइसजेट की 3 फ्लाइट निरस्त हो गई हैं. इन फ्लाइटों पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी गई है. स्पाइसजेट की पहली 3 फ्लाइट 12 जनवरी से शुरू हुई थी. रविवार को छोड़कर 6 दिन अपनी सेवा दे रही थी और जयपुर से उड़ान भरकर सुबह 8:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचती थी. 9:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरती थी. दूसरी फ्लाइट अहमदाबाद से उड़ान भरकर 2:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचती थी. 2:35 पर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान प्रस्तावित थी.

यह भी पढ़ें-धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर

वहीं तीसरी फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भरकर शाम को 4:55 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचनी थी. 4:50 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्तावित थी लेकिन इन तीनों फ्लाइटों को तकनीकी कारणों के चलते रोक दिया गया है. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि मौसम की खराबी के चलते और एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहद कम होने के चलते सुबह की आने वाली फ्लाइट देरी से पहुंच रही हैं. वहीं स्पाइसजेट की जनवरी से शुरू हुई फ्लाइट तकनीकी कारणों के चलते निरस्त कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details