डोईवाला: लॉकडाउन 2.0 के बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के टाइम में बदलाव किया गया है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक का कहना है कि लॉकडाउन 2.0 के बाद हवाई उड़ानों में समय में परिवर्तन किया गया है. इसमें 6 फ्लाइटों के समय में परिवर्तन किया गया है, जो अपनी सेवाएं दे रही हैं. जिसमें दिल्ली की फ्लाइट रोजाना जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आ रही है. वहीं, पंतनगर वहीं पंतनगर की फ्लाइट भी रोजाना अपनी सेवा दे रही है. इसी कड़ी में मुंबई की फ्लाइट एक दिन छोड़कर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और मुंबई की फ्लाइट भी एक दिन छोड़कर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी.
नए शेड्यूल के मुताबिक, दिल्ली से आने वाली फ्लाइट सुबह 7:20 पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और सुबह 8:00 बजे एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. वहीं, पंतनगर से आने वाली फ्लाइट सुबह 10:30 पर पहुंचेगी और सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी. इसके साथ ही मुंबई से हर 3 दिन बाद आने वाली फ्लाइट दोपहर 12:25 पर पहुंचेगी और 1:05 पर उड़ान भरेगी. जबकि, दिल्ली से आने वाली फ्लाइट दोपहर 1:50 पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और 2:30 पर उड़ान भरेगी. अगर, बेंगलुरु की बात करें तो वहां से 3 दिन आने वाली फ्लाइट दोपहर 2:55 पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और 3:55 मिनट पर उड़ान भरेगी. दिल्ली से आने वाली तीसरी फ्लाइट शाम 7:30 पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और शाम 7:50 बजे पर उड़ान भरेगी.