ऋषिकेशःतीर्थनगरी में नमामि गंगे परियोजना और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को पलीता लगाया जा रहा है. आमबाग विस्थापित क्षेत्र में अवैध फ्लैटों का मल-मूत्र और गंदा पानी सीधे नाले में गिराया जा रहा है. जो रंभा नदी के जरिए गंगा में मिल रहा है, जिससे गंगा प्रदूषित हो रही है. वहीं, स्थानीय लोगों की शिकायत पर नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर मौके पर मुआयना करने पहुंचे. जिन्होंने मामले पर नोटिस जारी करने की बात कही है.
दरअसल, आम बाग विस्थापित में कई अवैध फ्लैट बनाए गए हैं. जिनका सीवरेज प्लान सही से नहीं बनाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लैटों का मल-मूत्र, गंदा पानी नाले के जरिए रंभा नदी जा रहा है. रंभा नदी आगे जाकर गंगा में मिल रही है. साथ ही नाले में जाने वाले गंदे पानी की दुर्गंध से स्थानीय लोग बीमार हो रहे हैं.