उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर से दिल्ली के बीच आज से शुरू होगी नई पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन - टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस

दिल्ली से सीमांत जनपद चंपावत के टनकपुर रेलवे स्टेशन के बीच आज से पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी. वहीं, टनकपुर-दिल्ली के बीच पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का औपचारिक उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल रूप से करेंगे.

tanakpur-delhi-purnagiri-janshatabdi-express
पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस

By

Published : Feb 26, 2021, 7:39 AM IST

खटीमा: उत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब रेल से सफर और आसान होने वाला है. दिल्ली से सीमांत जनपद चंपावत के टनकपुर रेलवे स्टेशन के बीच आज से पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी. टनकपुर-दिल्ली के बीच पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का औपचारिक उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल रूप से करेंगे.

उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और पिथौरागढ़ से लोकसभा सांसद अजय टम्टा टनकपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. तीनों टनकपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.25 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उद्घाटन समारोह से पहले रेलवे के अधिकारियों ने टनकपुर रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया.

पढ़ें:शिक्षा निदेशालय पर निजी स्कूलों से भेदभाव करने का आरोप, DPA ने LG और CM को लिखा पत्र

बता दें कि, टनकपुर-दिल्ली (05325) पूर्णागिरि जनशताब्दी आज दोपहर 1:25 पर टनकपुर से रवाना होगी, जो रात में 11.24 पर दिल्ली जंक्शन पर पहुंचेगी. वहीं रोजाना ये ट्रेन टनकपुर से सुबह 11.25 बजे चला करेगी, जो रात को 9:35 पर दिल्ली पहुंचा करेगी. वहीं दिल्ली ये ट्रेन रोज सुबह 6:10 बजे चलेगी, जो शाम को 4:00 बजे टनकपुर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details