देहरादून/सितारगंजः आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा अभियान' चलाया जाएगा. इसके तहत 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की योजना है. इसका मकसद जनता के प्रति देशभक्ति और आस्था का भाव पैदा करना है. वहीं, जिलाधिकारी ने सीडीओ को देहरादून जिले में भी साढ़े तीन लाख राष्ट्रीय ध्वज लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए सभी वार्डों, गांवों और नगर पंचायत में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.
उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga campaign) के तहत 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक देशभर के साथ उत्तराखंड में भी चलाया जाएगा. इसके लिए सरकार की ओर से अधिकारियों को आमजनों की सहभागिता के लिए प्रचार प्रसार के लिए निर्देश दिए गए हैं.
देहरादून डीएम सोनिका सिंह (Dehradun DM Sonika Singh) ने बताया कि 13 से 15 अगस्त के बीच मे हर घर में तिरंगा जो फहराना है, उसके लिए निर्देश आए हैं और शासन ने सीडीओ और नगर आयुक्त को जोनल अधिकारी नामित किया है. सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि किस तरह से तैयारी करनी है? सभी अधिकारी और कर्मचारी तैयारियों में लग गए हैं.