उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 20 लाख घरों में फहराया जाएगा ध्वज, नोडल अधिकारी तैनात - सितारंगज में तिरंगा

उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. जबकि, देहरादून जिले में साढ़े तीन लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं.

Har Ghar Tiranga
हर घर तिरंगा

By

Published : Jul 29, 2022, 3:36 PM IST

देहरादून/सितारगंजः आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा अभियान' चलाया जाएगा. इसके तहत 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की योजना है. इसका मकसद जनता के प्रति देशभक्ति और आस्था का भाव पैदा करना है. वहीं, जिलाधिकारी ने सीडीओ को देहरादून जिले में भी साढ़े तीन लाख राष्ट्रीय ध्वज लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए सभी वार्डों, गांवों और नगर पंचायत में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.

उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga campaign) के तहत 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक देशभर के साथ उत्तराखंड में भी चलाया जाएगा. इसके लिए सरकार की ओर से अधिकारियों को आमजनों की सहभागिता के लिए प्रचार प्रसार के लिए निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड में 'हर घर तिरंगा अभियान'.

देहरादून डीएम सोनिका सिंह (Dehradun DM Sonika Singh) ने बताया कि 13 से 15 अगस्त के बीच मे हर घर में तिरंगा जो फहराना है, उसके लिए निर्देश आए हैं और शासन ने सीडीओ और नगर आयुक्त को जोनल अधिकारी नामित किया है. सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि किस तरह से तैयारी करनी है? सभी अधिकारी और कर्मचारी तैयारियों में लग गए हैं.

ये भी पढ़ेंःसरकार ने झंडा संहिता में किया बदलाव, अब दिन-रात फहराया जा सकता है तिरंगा

वहीं, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने बताया कि आजादी के 75वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए जिला स्तर पर काफी तैयारियां हो चुकी है. देहरादून नगर निगम क्षेत्र को 11 सेक्टर में बांटा गया है. नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. साथ ही नगर पालिका, नगर पंचायत और ब्लॉक स्तर पर एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई है.

सितारंगज में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारीः हर घर तिरंगा अभियान के तहत सितारगंज विधानसभा में दस हजार घरों में तिरंगा लगाने का संकल्प लिया गया गया है. जिसे लेकर सितारगंज में बीजेपी जिला संयोजक खूब सिंह विकल ने रामलीला मैदान सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. साथ ही तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details